Posts

Showing posts from November, 2018

जनआंदोलन ही मार्ग प्रसस्त करेगा राम मंदिर का

सौंगन्ध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे किंतु तारीख नहीं बताएंगे। दरअसल तारीख बताएगा कौन ? क्या किसी के सोच लेने से ,चाह लेने से मन्दिर बन जाएगा वो भी जिस तारीख पर चाहेगा ? एक लोकतांत्रिक देश में कोई भी कार्य लोकतांत्रिक तरीके से ही संम्पन हो तो ही वह कार्य सफल माना जाता है और जब तक राम मन्दिर का मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय में है तो देश का कोई भी संगठन या पार्टी कैसे तारीख बता सकता है। देश का एक एसा भी वर्ग है जो नहीं चाहता कि अयोध्या में कोई राम मंदिर बने और उसका लाभ बीजेपी को मिले भले ही वह हिंदू है। किन्तु न्याय तो न्याय होता है और अगर देश का न्यायालय ही न्याय न देकर तुष्टिकरण की बात सोचने लगे तो यह भी लोकतंत्र का अपमान है और अभी ऐसा ही हुआ।जिस न्यायालय से हिन्दू समाज को अभी तक उम्मीद थी कि कोर्ट 2010 से लंबित राम जन्मभूमि का विवाद हल करेगा, वह कोर्ट 2 मिनट के लिए चलाई जाती है और जज साहब इस मुद्दे को यह कहकर जनवरी तक टाल देते हैं कि राम मन्दिर का मुद्दा उनकी प्राथमिकता में नहीं है। क्या समलैंगिकता,497,सबरीमाला जैसे मुद्दे ही कोर्ट की प्रथमिकता में हैं ?क्या कोर्ट ने भी हिन्दू स...