Posts

Showing posts from February, 2019

अंतरिम बजट, चुनावी शतरंज, छोटी-छोटी मगर मोटी बातें

लोकसभा चुनाव आ गया है, राजनीति जोड़-तोड़ शुरू हो चुके हैं, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस प्रमुख छोड़ महागठबंधन के अन्य सभी नेताओं ने ममता बनर्जी के नेतृत्वमें मंच भी साझा किया। केजरीवाल भी पूरे जोश में मोदी पर बरसे और बाद में तो उन्होंने ट्वीट कर मोदी भक्तों को देश से प्यार न करने वाला भी साबित करने का प्रयास किया। उधर बुआ-भतीजा गठबंधन भी चुनावी बिगुल बजा दिया और अखिलेश ने माया को प्रधानमंत्री का सपना दिखाते हुए मुलायम के सपने चूर चूर कर दिया।  सपा-बसपा से भाव न पाने पर कांग्रेस ने इंदिरास्त्र के रूप में प्रियंका वाड्रा को लांच कर दिया क्योंकि उनकी शक्ल उनकी दादी से मिलती है इसलिए उनको सीधे राष्ट्रीय महासचिव बना दिया। उधर कमलनाथ, गहलोत ने किसानों के कर्ज माफ कर दिए ये बात अलग है की कइयों 13, 15, 20 रुपए ही माफ कर पाए तो लाखों का 1 रुपए भी नहीं माफ हुआ और इस सदमें में किसान खुदकुशी भी किया।  कुलमिलाकर 2019 चुनाव के लिए पूरा विपक्ष पूरे दम खम के साथ एक साथ लड़ने का आह्वान कर चुका है भले ही उनके पास नेता कोई न हो। खैर कुछ बड़े समाचार संस्थानों ने जनवरी में ही देश के मूड को परखने का...