Posts

Showing posts from August, 2019

मोदी जी हमें पानी दे दो

Image
साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च "जल जीवन मिशन" के लिए खर्च किया जाएगा। -मोदी आपको बता दें हरियाणा, राजस्थान समेत ऐसे कई राज्य हैं जाहां पीने का साफ पानी नहीं है। पिछले दिनों हम हरियाणा के भिवानी जिले में गए थे। वहां के कई गांवों में लोगों से मुलाकात किया। भोजन, आवास और अन्य सभी रोजमर्रा के साधनों से संम्पन्न ये बेचारे पीने के पानी बिना अधूरे थे। कुछ गांव में माताओं के सर पर पानी से भरे बर्तन देखा तो कष्ट हुआ।  कुछ गांव में इससे भी ज्यादा दयनीय स्थिति देखने को मिला। लोग बताए कि यहां का पानी बहुत खारा है। उन्होंने कहा कि इस पानी से नहाने तक कि इच्छा नहीं होती। नल और कुंआ सूखे हैं। जिनमें पानी है भी तो वो पीने के योग्य नहीं है। एक गांव में लोगों ने बताया कि यहां सप्लाई का पानी महीने में तीन बार आता है। उसी को गांव वासी स्टोर करके पूरे महीने पीते हैं। इस जल संकट को देखकर कोई भी आदमी यह समझ सकता है कि व्यर्थ पानी बर्बाद करना कितना बड़ा पाप है। यहां के लोगों का सरकार से गुहार है कि उनको सिर्फ पीने के लिए पानी उपलब्ध करा दिया जाए तो वो सरकार को बहुत सफल माने...

ले दादी लड्डू लाया हूँ

Image
आजादी के क्या मायने हैं ये हम स्वतंत्रता दिवस मना के कैसे समझ जाएं। हां ये सच है कि हमें आजाद हुए 72 वर्ष हो गए किन्तु हम कहें कि देश की बहुत बड़ी आवादी अभी गुलाम है तो लोग मूर्ख भी कह सकते हैं। क्या गरीबी किसी गुलामी से कम है? पढ़िए ये कहानी- 8 साल का राहुल स्वतंत्रता दिवस मतलब सिर्फ यही जानता है कि 15 अगस्त को लड्डू मिलता है। सुबह-सुबह वह जल्दी उठता है। कुछ फूल इकट्ठा करता है क्योंकि मास्टर साहब ने बोला है कि सबको फूल लाना है। स्कूल में मास्टर जी सभी बच्चों को कतार में बैठाते हैं। बच्चे भी सारे आए हैं क्योंकि आज मिठाई मिलने वाली है। झंडा से प्रेम सबको होता है किन्तु सभी बच्चों के पास इतने पैसे नहीं कि झंडा खरीद सकें। राहुल के पास भी झंडा नहीं था और उसने कुछ देर के लिए अपने दोस्त गोलू का झंडा थामा था। सारे जहां से अच्छा, ऐ मेरे वतन के लोगों, दे दी हमें आजादी तूने आदि गाने बच्चे बारी-बारी से प्रस्तुत कर रहे हैं। टीचर जी का भाषण भी हो रहा है। पूरा कार्यक्रम हो रहा है लेकिन जो नहीं हो रहा है वो है लड्डू का आना। कुछ देर में लड्डू के डिब्बे आते दिखते हैं और बच्चों का निगाह ...