मोदी जी हमें पानी दे दो
साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च "जल जीवन मिशन" के लिए खर्च किया जाएगा। -मोदी आपको बता दें हरियाणा, राजस्थान समेत ऐसे कई राज्य हैं जाहां पीने का साफ पानी नहीं है। पिछले दिनों हम हरियाणा के भिवानी जिले में गए थे। वहां के कई गांवों में लोगों से मुलाकात किया। भोजन, आवास और अन्य सभी रोजमर्रा के साधनों से संम्पन्न ये बेचारे पीने के पानी बिना अधूरे थे। कुछ गांव में माताओं के सर पर पानी से भरे बर्तन देखा तो कष्ट हुआ। कुछ गांव में इससे भी ज्यादा दयनीय स्थिति देखने को मिला। लोग बताए कि यहां का पानी बहुत खारा है। उन्होंने कहा कि इस पानी से नहाने तक कि इच्छा नहीं होती। नल और कुंआ सूखे हैं। जिनमें पानी है भी तो वो पीने के योग्य नहीं है। एक गांव में लोगों ने बताया कि यहां सप्लाई का पानी महीने में तीन बार आता है। उसी को गांव वासी स्टोर करके पूरे महीने पीते हैं। इस जल संकट को देखकर कोई भी आदमी यह समझ सकता है कि व्यर्थ पानी बर्बाद करना कितना बड़ा पाप है। यहां के लोगों का सरकार से गुहार है कि उनको सिर्फ पीने के लिए पानी उपलब्ध करा दिया जाए तो वो सरकार को बहुत सफल माने...