पत्रकारिता में असीमित कैरियर, धैर्य व लगन की जरूरत

सोशल मीडिया या आधुनिक मीडिया के इस युग में यदि आप सामाजिक, राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार रखना चाहते हैं, आप में ललक है कुछ लिखने-पढ़ने व प्रसिद्धी की तो पत्रकारिता आप के लिए एक बहुत ही बेहतर मंच है. एक जमाना था जब पत्रकारिता में सम्मान तो था किन्तु आमदनी के नाम पर या आजीविका के लिए कुछ खास नहीं मिल पाता था. लेकिन न्यू मीडिया के इस युग में पत्रकारिता में प्रसिद्धी के साथ-साथ अच्छी कमाई भी की जा सकती है. लेकिन सबकुछ निर्भर करता है आपके मेहनत और लगन पर. तो आइए जानते हैं पत्रकारिता के बारे में कुछ अहम बातें....

अच्छी नौकरी की सम्भावनाएं

आपको बता दें कि पत्रकारिता में यदि आपने किसी अच्छे संस्थान से ग्रेजुएशन, मास्टर्स या डिप्लोमा जैसी कोई डिग्री ली है तो आपके लिए नौकरी की पर्याप्त सम्भावनाएं हैं. बसर्ते आपमें उस क्षेत्र में प्रतिभा व मेहनत करने की लगन हो. यानी कि यदि आप अच्छा लिखते हेैं तो आप किसी प्रिन्ट मीडिया यानी अखबार, मैगजीन या आनलाइन समाचार वेब पोर्टल में नौकरी पा सकते हैं. यदि आप अच्छे वक्ता हैं और अपके आवाज में दम है तो समाचार चैनल में आपको बतौर एंकर या रिपोर्टर काम मिल सकता है. इसके अलावा आप रेडियो, जनसंपर्क, सिनेमा, फोटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, लेखन आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं. यानी कि आपकी रूचि के अनुसार यहां असीम संभावनाएं हैं. पत्रकारिता की पढ़ाई के दौरान उपरोक्त समस्त विषयों की शिक्षा दी जाती है. साथ ही साथ इस दौरान आपको समय व ऐसा माहौल मिलेगा कि आप अपनी रूचि की चीजों को असानी से सीख और समझ सकेंगे. 




नौकरी के अलावा स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर भी आप एक यूट्यूबर, ब्लागर, रिपोर्टर का काम कर सकते हैं. आजकल ऐसे कई पत्रकार हैं जो ब्लाग और यू ट्यूब पर अच्छा पैसे कमा रहे हैं. इसके अलावा आप किसी पब्लिक रिलेशन कंपनी के लिए काम कर सकते हैं और पीआर के फील्ड में तो और भी अच्छी कमाई के विकल्प हैं. 

फिलहाल यदि आपकी रुचि है पत्रकारिता के उपरोक्त किसी फील्ड के बारे में अपका कैरियर बनाने की तो आप कमेंट बाक्स में बताएं, अगला ब्लाग मैं आपके उस फील्ड से सम्बन्धित लिखूंगा.

धैर्य व लगन की जरूरत 

पत्रकारिता एक ऐसा फील्ड है जहां आपको रोज नया करने की जरूरत है. अर्थात समय के साथ-साथ आप अपने पाठकों, दर्शकों, स्रोताओं को हमेशा कुछ नया दें. इसके अलावा यहां आपको अपनी प्रतिभा व उर्जा को हमेशा बना के रखना होगा. पत्रकारिता में अनुभव, लगन व कठिन परिश्रम बहुत मायने रखता है. 

फिलहाल यदि आपमें प्रतिभा है और पत्रकारिता में अपना कैरियर बनाने की लालसा है तो देरी किस बात की, अभी से अखबारों में अपनी रुचि बढ़ाएं, समाचारों की भूंख बढ़ाएं अर्थात् देश दुनिया के समाचारों से जुड़िए, पुस्तकें पढ़िए, फिल्में देखिए और कोई अच्छी सी संस्थान का चयन कर एडमीशन लें. 

पत्रकारिता के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे कमेंट बाक्स में प्रश्न टाइप करें.

धन्यवाद.


अंकित मिश्र (Master of journalism, MCU Noida)

Comments

Popular posts from this blog

संचार के मॉडल (COMMUNICATION MODEL)

पुस्तक समीक्षा: "गोरा" -भारतीयता की खोज का अपूर्व आख्यान