हाउडी इंडिया: कुपोषण, भुखमरी और मोदी मोदी
अमेरिका में ट्रम्प के साथ मंच साझा कर रहे थे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। कार्यक्रम था "हाउडी मोदी" अमेरिका में रह रहे भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी जी बोले- भारत में सबकुछ अच्छा है! तालियां, शानदार कवरेज और चारों तरफ मोदी- मोदी। इन तालियों के और मोदी के नारों के बीच रोटी के टुकड़ों के लिए तरस रहे भारत के एक तबके को कौन याद करे? भुखमरी से लाचार वह तबका जो न तो सोशल मीडिया चलाता है न ही मीडिया उसे कवरेज देना चाहती है। दरअसल मीडिया को भी शोर-शराबे ही पसंद है और वही सब दर्शकों को दिखाना चाहती है जो वो पसंद करते हैं। इनका ऑडिएंस भी तो वही है जिनके पास tv है, बिजली है, भोजन है और मकान है। तो फिर गरीबी, भुखमरी से मर रहे उस तबके के बारे में सोचना ही क्यों! वर्ड बैंक ने अपने जारी किए एक बयान में कहा कि भारत अब विकासशील देशों की श्रेणी से भी नीचे जा चुका है। यानी भिखारी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि की श्रेणी में पहुंच गया है। आज के समाचार में एक नया रिपोर्ट आया है जिसमें भारत गरीबी, भुखमरी, कुपोषण के मामले में बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, ची...